नई दिल्ली/गाजियाबाद:सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में पति और पत्नी की लाश घर से बरामद की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गाजियाबाद में घर से पति-पत्नी की लाश मिली इलाके में रहने वाले पप्पू और उनकी पत्नी रेनू का बीती रात झगड़ा हुआ था. घर में पति पप्पू की मां भी मौजूद थीं. सुबह दोनों के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो मां को शक हुआ. जैसे ही अंदर देखा गया तो दोनों की लाशें पड़ी हुई थीं. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन अन्य पहलुओं पर भी जांच की बात कह रही है.
जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका
आशंका जताई है कि रेनू और पप्पू ने कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा और उसके बाद ही उनकी मौत हुई होगी. किसी खाने पीने की चीज में जहरीला पदार्थ मिलाकर खाया गया होगा. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि किस तरह का जहर दोनों ने लिया था.
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से यह भी साफ हो पाएगा कि पहले किसकी मौत हुई और बाद में किसकी मौत हुई. वहीं अन्य पहलुओं की जांच भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही निर्भर करेगी.
पहले से नहीं था कोई विवाद
परिवार के मुताबिक पहले से पति और पत्नी के बीच में कोई विवाद नहीं था. दोनों का हंसता खेलता जीवन बीत रहा था. लेकिन हाल ही में पति को शराब की लत लग गई थी और उसके बाद से झगड़े शुरू हुए थे. ये झगड़े इस हद तक चले जाएंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था. रेनू और पप्पू की मौत के बाद उनकी दो बेटी और एक बेटा अनाथ हो गए हैं.