नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके में सुबह के समय नाले में एक लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. लाश एक युवक की थी, जिसकी उम्र 30 साल के आसपास बताई जा रही है.
गाजियाबाद: नाले में मिली युवक की लाश, इलाके में फैला दहशत!
गाजियाबाद के राजनगर इलाके के एक नाले में सुबह एक युवक की लाश मिली है. जिसके बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके का है. जहां आरडीसी इलाके के पास बहने वाले नाले में एक लाश मिली है. लोगों ने लाश देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. डेड बॉडी किसी युवक की बताई जा रही है. जिसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास हो सकती है.
मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. साथ ही युवक की बॉडी की तस्वीरें अन्य सभी थानों में भेज दी गई है, जिससे उसकी पहचान सुनिश्चित की जा सके.