गाजियाबाद: 24 घंटे बाद भी नहीं बुझी DCM फैक्ट्री की आग, AQI का बढ़ा आंकड़ा - 24 घंटे बाद भी नहीं बुझी DCM फैक्ट्री की आग
गाजियाबाद के मसूरी इलाके में डीसीएम फैक्ट्री के गोदाम में आग लगे करीब 24 घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन आग अभी तक बुझ नहीं पाई है. हालांकि दमकल विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ आग को बुझाने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि आग के कारण इलाके का प्रदूषण स्तर बढ़ गया है.
24 घंटे बाद भी नहीं बुझी DCM फैक्ट्री की आग, AQI का बढ़ा आंकड़ा
नई दिल्ली/गाजियाबाद :जिलागाजियाबाद के मसूरी इलाके में स्थित, डीसीएम फैक्ट्री गोदाम में लगी आग को 24 घंटे में भी काबू नहीं पाया जा सका. बता दें कि कल से लेकर अब तक दमकल की 150 से ज्यादा गाड़ियां मशक्कत में लगी हुई हैं. वहीं गाजियाबाद के अलावा, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. माना जा रहा है कि आग बुझने में अभी भी 5 घंटे से ज्यादा का वक्त लग सकता है.
गोदाम पीछे तक फैले होने की वजह से भी आग बुझाने में मुश्किल हो रही थी, लेकिन दमकल ने हर मुश्किल को पार करके आग बुझाने का प्रयास जारी रखा. इसमें स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गयी. स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी रात भर आग बुझाने में डटे रहे. अतिरिक्त फोर्स भी मौके पर लगाई गई थी. क्योंकि आसपास काफी धुआं हो गया. जिससे लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है. इस व्यवस्था को अतिरिक्त फोर्स संभाल रही है.
बढ़ गया प्रदूषण का स्तर
दिल्ली एनसीआर के लोग पहले ही प्रदूषण से जूझ रहे हैं और पिछले 24 घंटे से ही आग नहीं बुझी है. जिसकी वजह से प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा हो गया है. घटनास्थल का एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी ऊपर चला गया है. जिसकी वजह से स्थानीय लोग परेशान हैं. बता दें कि दमकल विभाग का दावा है कि जल्द से जल्द पर पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया जाएगा. फैक्ट्री के एक हिस्से में रखे पेपर रोल तक आग नहीं पहुंचने दी गई है.