दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप : गाजियाबाद की बेटियों ने टर्की में किया देश का नाम रोशन - गाजियाबाद की सपना भारती काे सिल्वर

गाजियाबाद की बेटियों ने फिर एक बार भारत का नाम रोशन किया है. मोदीनगर क्षेत्र के पतला गांव निवासी सपना भारती ने टर्की में आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (powerlifting competition in turkey) में सिल्वर मेडल जीता है. इस जीत के बाद उनके गांव में खुशी का माहौल है.

By

Published : Jan 5, 2022, 9:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोदीनगर की रहने वाली दो बेटियों सपना भारती और मनीषा शर्मा ने टर्की में पावरलिफ्टिंग (powerlifting competition in turkey) में सिल्वर मेडल जीतकर देश के साथ-साथ गाजियाबाद का नाम रोशन किया है. सपना भारती काे विदेशी धरती पर खेलने का पहला मौका है. पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के 57 किलो वर्ग भार में सिल्वर मेडल जीता (Sapna Bharti of Ghaziabad gets silver) है. सपना भारती जब अपने गांव पतला पहुंचीं तो गांव वालों ने सपना भारती का फूल माला पहना कर और मिठाई खिला कर स्वागत किया.

मनीषा शर्मा तीन बार विदेशी धरती पर खेल चुकी हैं. दूसरी ओर इन दोनों खिलाड़ियों के कोच पारुल त्यागी को इस बार निराशा हाथ लगी है. टर्की में आयोजित प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग में वह कोई भी मेडल नहीं जीत पाए हैं. सिल्वर मेडल विजेता सपना भारती का कहना है कि उनके कोच पारुल त्यागी का पूरा ध्यान अपनी दोनों शिष्याओं पर था या यूं कहें कि एक गुरु ने अपना मेडल अपनी शिष्याओं पर न्याेछावर कर दिया.

एशियन पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप की विजेता.

इसे भी पढ़ेंःबारिश के बाद भी गाजियाबाद का AQI रेड जाेन में

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में आज से शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

सपना भारती का कहना है कि टर्की में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में उनका सिलेक्शन उनके कोच की वजह से हुआ था. उसने कहा कि उनका सपना है कि उनके कोच को अर्जुन अवार्ड मिले. कोच पारुल त्यागी का कहना है कि दोनों ही खिलाड़ी बहुत ही मेहनती हैं. मेहनत के मुताबिक, इन दोनों ने सिल्वर मेडल जीता है. हालांकि उनको दोनों खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल (ghaziabad's manisha got silver) की उम्मीद थी. गोल्ड मेडल न आने से उनको दुख जरूर पहुंचा है. भविष्य में वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उनको और अधिक अच्छे तरीके से तैयार करेंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details