नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में रविवार उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब पुलिस को एक गाड़ी के अंदर खून से लथपथ युवक के होने की सूचना मिली. आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बापूधाम थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाले एक ज्वेलर के रूप में हुई.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई. कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने मामले में हैरतअंगेज खुलासा किया. दरअसल ज्वेलर की हत्या उसकी ही नाबालिग बेटी ने की थी (daughter murdered father in ghaziabad). पुलिस जब मृतक के घर पहुंची तो उसे वहां खून में सना एक पत्थर और पोछा मिला. पुलिस ने घर में मौजूद मृतक की पत्नी से जब इस बारे में सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पति का किसी अन्य महिला से अफेयर था. जिसका विरोध करने पर रोजाना मारपीट किया करते थे.
इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में खुद की कार में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका