दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बेटी की लव स्टोरी बाप बना कातिल! कुल्हाड़ी मारकर की बहनोई की हत्या - ग़ाज़ियाबाद घर से भागकर कोर्ट मैरिज

ग़ाज़ियाबाद घर से भागकर कोर्ट मैरिज करने वाली बेटी की तलाश जब एक पिता नहीं कर पाया तो गुस्से में उसने अपने बहनोई को कुल्हाड़ी से वार करके मौत के घाट उतार दिया. हत्या की इस सनसनीखेज गुत्थी को पुलिस ने जब सुलझाया तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

daughter-love-story-father-turned-murderer-murder-of-brother-in-law-with-an-ax
daughter-love-story-father-turned-murderer-murder-of-brother-in-law-with-an-ax

By

Published : Feb 6, 2022, 9:47 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में घर से भागकर कोर्ट मैरिज करने वाली बेटी की तलाश जब एक पिता नहीं कर पाया तो गुस्से में उसने अपने बहनोई को कुल्हाड़ी से वार करके मौत के घाट उतार दिया. हत्या की इस सनसनीखेज गुत्थी को पुलिस ने जब सुलझाया तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. लोनी बॉर्डर इलाके में बीती 4 तारीख को एक घर में एक बुजुर्ग की लाश मिली थी. लाश को देखकर पता चला था कि गोली मारकर हत्या की गई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम से साफ हुआ कि मृतक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था. मृतक की पहचान 58 वर्षीय करण सिंह के रूप में हुई थी.

मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस के सामने एक ऐसा एंगल आया जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए. जांच में पता चला कि करण सिंह के साले जितेंद्र ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद जितेंद्र की गिरफ्तारी कर ली गई. मामला जितेंद्र की बेटी की लव स्टोरी से जुड़ा है. जिसमें जितेंद्र के मन में हेट स्टोरी पनप रही थी.

बेटी की लव स्टोरी बाप बना कातिल! कुल्हाड़ी मारकर की बहनोई की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी जितेंद्र उर्फ मिंटू ने बताया है कि उसके 5 बच्चे हैं. कुछ समय पहले जितेंद्र की बड़ी बेटी घर छोड़कर चली गई थी. बाद में जितेंद्र को पता चला कि उसकी बेटी ने लव मैरिज कर ली है. कोर्ट में शादी हुई थी. जितेंद्र को पता चला कि शादी करवाने में उसके बहनोई करण सिंह और उसके बेटे का हाथ है. जितेंद्र को शक था कि उसका बहनोई करण सिंह और उसका बेटा इलाके में उसकी बदनामी भी कर रहे हैं. इसी शक में उसने 4 तारीख की रात बहनोई करण सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में सोनू दरियापुर गैंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने सर्विलांस की डिटेल और अन्य सबूत खंगाले तो आरोपी के साथ तार जुड़ गए. आरोपी से जो कुल्हाड़ी बरामद की गई है. उस पर खून के निशान और आरोपी जितेंद्र के उंगलियों के निशान मिले हैं. जितेंद्र ने बताया कि अपनी बेटी को लगातार तलाश रहा था. जब बेटी नहीं मिली तो गुस्से में उसने अपने बहनोई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details