नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अब बिजली बिल बकाया का भुगतान ईएमआई में कर सकेंगे. गाजियाबाद समेत कई जिलों में 11 नवम्बर को 'आसान किश्त योजना' की शुरुआत हुई थी. इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता 31 जनवरी तक अपना पंजीकरण करा सकते थे, लेकिन अब इसकी तिथि बढ़ाकर 29 फरवरी कर दी गई है.
आसान किश्त योजना की बढ़ी तारीख जिले में 11400 उपभोक्ता हैं
जनपद में करीब 11400 उपभोक्ता हैं, जिन पर बिजली विभाग का करोड़ों रुपये का बिजली का बिल बकाया है, अब ये तमाम उपभोक्ता अपने बिजली बिल का बकाया आसान किस्तों में चुका सकते हैं. आसान किश्त योजना के तहत शहरी क्षेत्र में चार किलोवाट तक के उपभोक्ता 12 किश्तों और ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता 24 किस्तों में बिजली बिल बकाये का भुगतान कर सकते हैं.
योजना को जनपद में सफल बनाने के लिए सभी खंड कार्यालय, उपखंड कार्यालय और जनसुविधा केंद्रों पर पंजीकरण की सुविधा मौजूद है. जहां तमाम उपभोक्ता योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण 29 फरवरी तक करा सकते हैं, खास बात यह है कि आसान किश्त योजना में तमाम किस्तें ब्याज मुक्त होगी. उपभोक्ताओं पर बढ़ता बिजली बिल का बकाया और उसका समय पर भुगतान ना होने के कारण प्रदेश में विद्युत विभाग पर बोझ बढ़ता जा रहा है.