दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रतन लाल हत्याकांड: आरोपी दानिश की बहन बोली- मेरे भाई ने नहीं की हत्या - दानिश गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा में शहीद हुए हेड कांस्टेबल रतन लाल के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी दानिश गाजियाबाद के लोनी इलाके का रहने वाला है. दानिश के परिवार से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

danish family spoke about his arrest in martyr ratanlal death in delhi violence
हेड कांस्टेबल रतन लाल के आरोपी दानिश के परिवार से बातचीत

By

Published : Mar 12, 2020, 8:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली हिंसा में शहीद हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक गाजियाबाद के लोनी इलाके का रहने वाला है. लोनी के रहने वाले आरोपी दानिश के परिवार का कहना है कि पुलिस उसे हिंसा के आरोप में गिरफ्तार करके ले गई है. दानिश का परिवार दानिश पर लगे हत्या के आरोपों से इनकार कर रहा है.

हेड कांस्टेबल रतन लाल के आरोपी दानिश के परिवार से बातचीत

लोनी के प्रेम नगर में रहता है परिवार

दानिश लोनी के प्रेम नगर मोहल्ले का रहने वाला है और उसकी उम्र 23 साल है. यह बात सामने आई थी कि बाहर से आकर लोगों ने दिल्ली में तनावपूर्ण स्थिति पैदा की है, जिसमें दानिश का भी नाम सामने आया है और दानिश पर शहीद रतन लाल की हत्या का भी आरोप है.

दिल्ली के भजनपुरा में है बहन का ससुराल

दानिश की बहन का ससुराल दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ही है और दानिश का दिल्ली आना-जाना काफी ज्यादा रहता था. मुख्य रूप से उत्तरी पूर्वी दिल्ली में दानिश का आना-जाना काफी ज्यादा था. दानिश की बहन ने बताया कि दानिश उसी के घर आया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details