नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुलेट बाइक पर स्टंट करती हुई युवतियों का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों युवतियां खतरनाक तरीके से बाइक पर सवार हैं. इतना ही नहीं दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना है. वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें:-इस साल हो सकती है जनगणना, कोरोना महामारी के कारण हुई देर : गृह मंत्रालय
ये भी पढ़ें:-टीकाकरण अभियान धीमा, पूरी आबादी को कवर करने में वर्षों लग जाएंगे : संसदीय समिति
ट्रैफिक पुलिस ने लिया संज्ञान
वीडियो बनाते समय अगर कोई हादसा हो जाता तो दोनों युवतियों की जान भी खतरे में आ सकती थी. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच की बात कही है. ऐसे स्टंट पहले भी खतरनाक साबित हो चुके हैं. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि युवा रोमांच के चक्कर में इस तरह के स्टंट करते हैं. बाइक पर जो नंबर दिखाई दे रहा है वो भी गाजियाबाद का ही है. ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लेने की जानकारी ट्विटर पर दी है.
लाइक और शेयर के चक्कर में जान आफत मेंलगातार यह भी बात सामने आ रही है कि वीडियो शेयरिंग एप पर वीडियो डालने और उस पर लाइक और शेयर के चक्कर में युवा अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. वीडियो में एक म्यूजिक का भी इस्तेमाल किया गया है. जिससे ऐसा साफ हो रहा है कि किसी ऐप पर वीडियो शेयर करने के लिए वीडियो बनाया गया है. कई बार पुलिस भी दिशानिर्देश जारी करके इस तरह की हरकतें ना करने की हिदायत देती रही है. उसके बावजूद भी वीडियो बनाने वाले अपनी और लोगों की जान खतरे में डालते रहते हैं.
युवतियां खतरनाक तरीके से बाइक पर सवार सार्वजनिक स्थान पर स्टंट के मामले में कार्रवाई
गाजियाबाद में युवतियों की तरफ से बाइक पर स्टंट किये जाने के मामले में एसपी ट्रैफिक ने बयान जारी किया है. उनका कहना है कि बाइक पर 11000 का जुर्माना लगाया गया है. सार्वजनिक स्थान पर इस तरह के स्टंट और बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है.