नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दलित महिला को मंदिर में जाने से रोकने का मामला सामने आया है. जहां एक दलित महिला को मंदिर में घुसने नहीं दिया गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करा दिया है.
गाजियाबाद: दलित महिला को मंदिर में जाने से रोका, हंगामे के बाद मांगी माफी - Dalit woman
गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है जहां एक दलित महिला को मंदिर में जाने से रोक दिया गया.
जानिए क्या है पूरा मामला
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नूर नगर इलाके का है. आरोप है कि दलित महिला को इलाके के एक मंदिर में घुसने से रोक दिया गया. जिसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत की गई और पूरा इलाका एकत्रित हो गया. इस मामले को लेकर हालात काफि संवेदनशील हो गए है और इलाके में पुलिस बल भी लगा दिया गया है.
सामने आया वीडियो
इस मामले को लेकर अब एक विडियो सामने आया है. जिसमे आरोपी पक्ष ने महिला से माफी मांगी है. आरोपी पक्ष महिला के सामने हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है. आरोपी ने माफी पूरे इलाके के सामने मांगी है.
इस बीच गाजियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने की धाराओं समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जाहिर है अब मामला पुलिस के पाले में है. फिलहाल जब महिला से माफी मांगी गई तो उसके बाद महिला मौके से चली गई. फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं है कि लिखित में कोई माफीनामा हुआ है या नहीं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कानून के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद विधिक रूप से मामले को आगे बढ़ाया जाएगा.