नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी दिल्ली की अन्य सीमाओं पर भी किसानों का आंदोलन जारी है. बॉर्डर पर किसानों की तरफ से लंगर सेवा भी शुरू की गई है. लंगरों में रोजाना सैकड़ों किसानों का खाना बनाया जा रहा है. गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार दोपहर अचानक एक लंगर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली. जिसके बाद आंदोलन स्थल पर अफरा तफरी जैसे हालात बन गए.
ये भी पढ़ें:-भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मालिक ने कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य पद दिया इस्तीफा
ये भी पढ़ें:-किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने की तैयारी में एमपी पुलिस!
20 सेकेंड तक सिलेंडर में लगी आग