दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे लंगर के सिलेंडर में लगी आग - सिलेंडर में लगी आग में गाजीपुर बॉर्डर

गाजीपुर बॉर्डर पर लंगर सेवा में गुरुवार दोपहर अचानक खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली, जिसके बाद अग्निशमन यंत्र के जरिए आग पर काबू पाया गया. दरअसल जिस जगह आग लगी थी वहीं आंदोलन स्थल है उसी के पास एक तरफ से लंगर लगे हुए हैं. हालांकि आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Cylinder fire on Ghazipur border in delhi
20 सेकंड तक सिलेंडर में लगी आग

By

Published : Feb 25, 2021, 5:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी दिल्ली की अन्य सीमाओं पर भी किसानों का आंदोलन जारी है. बॉर्डर पर किसानों की तरफ से लंगर सेवा भी शुरू की गई है. लंगरों में रोजाना सैकड़ों किसानों का खाना बनाया जा रहा है. गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार दोपहर अचानक एक लंगर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली. जिसके बाद आंदोलन स्थल पर अफरा तफरी जैसे हालात बन गए.

ये भी पढ़ें:-भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मालिक ने कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य पद दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें:-किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने की तैयारी में एमपी पुलिस!

20 सेकेंड तक सिलेंडर में लगी आग

सिलेंडर में आग लगने के बाद मौक पर मौजूद किसानों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. हालांकि करीब 20 सेकेंड तक सिलेंडर ने आग पकड़े रखी थी. उसके बाद अग्निशमन यंत्र के जरिए आग पर काबू पाया गया. दरअसल जिस जगह आग लगी थी, वहीं आंदोलन स्थल है उसी के पास एक तरफ से लंगर लगे हुए हैं. हालांकि आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

आंदोलन स्थल पर पहले से मौजूद गाड़ियां

उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग ने आंदोलन स्थल के पास आग बुझाने वाली कई गाड़ियां पहले से ही लगाई गई हैं, जिससे कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details