नई दिल्ली/गाजियाबाद : सोमवार को गाजियाबाद के विजयनगर स्थित जे.के.जी इंटरनेशनल स्कूल में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरित की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद वी.के सिंह द्वारा किया गया. सरकारी स्कूल में पढ़ रही जरूरतमंद छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए साइकिल बांटी गई.
केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा लगातार ऐसे कार्य किए जा रहे हैं. जिससे समाज का भला हो रहा है. रोटरी क्लब द्वारा आज कक्षा 9-12 की 2175 साइकिलें सरकारी स्कूल की छात्राओं को दी गई है. गांव से छात्राओं को स्कूल पहुंचने में अब आसानी होगी. साइकिल मिलने के बाद छात्राएं भी काफी खुश नजर आ रही हैं. बेटियां जितनी सशक्त होंगी समाज उतना सशक्त बनेगा.