गाजियाबाद: गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी. के नाम पर कोई ठग लोगों से रुपए मांग रहा है. इससे जुड़े स्क्रीनशॉट वायरल हुए हैं. जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने खुद को गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी. बता कर लोगों से ऑनलाइन पेमेंट करने की मांग की है. डिस्प्ले पिक्चर में भी इस अज्ञात नंबर के प्रोफाइल में एसएसपी मुनिराज का फोटो लगा हुआ है. एसएसपी ने लोगों को आगाह किया है कि ऐसे किसी भी शख्स के झांसे में ना आएं, साथ ही यह भी कहा कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा. Ghaziabad online fraud
आपको बता दें, इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जब पहचान बदलकर ठगों द्वारा किसी अधिकारी का नाम लेकर ठगी की जा चुकी है. यही नहीं कई बार ठग किसी व्यक्ति को उसके किसी परिचित के नाम से मैसेज भेज कर कोई मजबूरी बताकर ऑनलाइन पेमेंट करवा लेते हैं. यह ठगी का तरीका अब काफी पुराना हो गया है. लेकिन फिर भी ठगों की करतूत कम नहीं हो रही है. इस बार उन्होंने गाजियाबाद एसएसपी के नाम से ठगी करने की कोशिश करके यह साबित कर दिया है कि ठगों को पुलिस का भी डर नहीं है.
गाजियाबाद एसएसपी के नाम पर ठगी, करतूत ऐसी कि पुलिसकर्मी भी सुनकर हैरान - गाजियाबाद में पुलिस के नाम पर ठगी
गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी. के नाम पर कोई ठग लोगों से ऑनलाइन रुपए की मांग कर रहा है. आरोपी के नंबर के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद लोगो में हड़कंप मचा हुआ है. गाजियाबाद पुलिस ने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर लेने का दावा किया है. Ghaziabad online fraud
ये भी पढ़ें:रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में चार गिरफ्तार
एसएसपी के नाम से मैसेज भेज कर ठगी करने की कोशिश करने वाले आरोपी के नंबर के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले पर खुलकर तो कुछ नहीं कह रहे हैं. लेकिन दावा किया जा रहा है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. एसएसपी मुनिराज ने भी अपने स्टेटस पर मैसेज डाल कर लोगों को आगाह किया है कि उनके नाम से कोई अज्ञात व्यक्ति लोगों से रुपए मांग रहा है. इसलिए ऐसे व्यक्ति के झांसे में ना आए, और किसी भी तरह की मनी ट्रांसफर ना करें. देखना यह होगा कि कब तक आरोपी की गिरफ्तारी हो पाती है, क्योंकि ठग इतना शातिर और बेखौफ है कि वह एसएसपी के नाम से भी ठगी की कोशिश कर रहा है तो उस को पकड़ना बेहद जरूरी है. क्योंकि वह लोगों को अपना शिकार किसी दूसरे तरीके से भी बना सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप