नई दिल्ली/गाजियाबाद: कल देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन श्रद्धालु भगवान गणेश की मूर्ति खरीद कर उनकी पूजा करते हैं और गणेश विसर्जन कर मूर्ति को प्रवाहित कर देते हैं. ऐसे में गणेश की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों का कारोबार भी अच्छा होता है लेकिन इस बार कोरोना ने मूर्तिकारों का पूरा कारोबार चौपट कर दिया है.
मूर्तिकार खेताराम का परिवार करीब 35 सालों से मूर्ति बनाने का काम करता आ रहा है. हर साल गणेश चतुर्थी के त्योहार को लेकर उनका पूरा परिवार सैकड़ों मूर्तियां बनाता है. जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. हर साल गणेश चतुर्थी पर करीब 4 से 5 लाख का कारोबार होता था लेकिन इस बार कोरोना ने सब कुछ चौपट कर दिया है. इस साल खेताराम ने कर्ज पर पैसे लेकर कारोबार किया था लेकिन बिक्री ना होने के चलते उनको चिंता सता रही है कि इस बार नुकसान की भरपाई कैसे होगी.
मूर्तिकार सुंदर ने बताया कि कोरोना के कारण मूर्तियों की मांग बहुत कम है. इस साल उन्होंने गणेश चतुर्थी पर बेचने के लिए मूर्तियां तो बनाई थी लेकिन उनकी रंगाई नहीं की क्योंकि ग्राहक ना होने के चलते मूर्तियां बिक नहीं रही हैं.