नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साल 2022-23 के लिए बजट पेश कर दिया है. इस बजट में रोजगार, मार्केट, स्कूल, क्लीनिक, जॉब्स क्रिएशन, फूड हब सहित तमाम मुद्दों पर केंद्रित है. ऐसे में दिल्ली वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया बजट 2022-2023 में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं.
चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (Chamber of Trade and Industry) के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने दिल्ली सरकार के 'रोजगार बजट' को कई मायनों में ऐतिहासिक बजट बताया है. दिल्ली सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए गोयल ने कहा कि बजट में हर क्षेत्र के लोगों का ध्यान रखा गया है. दिल्ली के व्यापारी सरकार के बजट का स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2022 : पांच साल में आएंगी 20 लाख नौकरियां, मनीष सिसोदिया ने पेश किया 'रोजगार बजट'
बृजेश गोयल का कहना है कि उद्योग और व्यापार का बजट में विशेष ध्यान रखा गया है. दिल्ली सरकार ने रोजगार बजट में होलसेल, रिटेल, होटल, रेस्टोरेंट समेत विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों का विशेष तौर पर ख्याल रखा है. बजट में सरकार द्वारा दिल्ली के रिटेल व्यापारियों के लिए अलग से 100 करोड रुपये की घोषणा की गई है. सरोजनी नगर, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस जैसे विभिन्न रिटेल मार्केट में अब सरकार 100 करोड रुपये खर्च करेगी. जिस बाज़ारों का निश्चित तौर पर कायाकल्प होगा.