दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद-नोएडा में शराब की दुकानें खुलते ही उमड़ी भीड़

यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है. इसी बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में शराब की दुकानें एक बार फिर खुल गई हैं.

reopen liquor shops in ghaziabad
शराब की दुकान खुलीं

By

Published : May 11, 2021, 1:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद/नोएडा:दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में शराब की दुकानें खुल गई हैं, जिसके बाद शराब लेने वालों का हुजूम दुकानों पर उमड़ पड़ा है. गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित शराब की दुकान पर शराब खरीदने वालों से 2 गज की दूरी रखकर दुकान पर आने के लिए कहा जा रहा है. लोगों की कतार यहां बढ़ती जा रही है. सुबह 10 बजे दुकान खुलते ही शराब खरीदने के लिए लोग घरों से निकल आये हैं.

गाजियाबाद में शराब की दुकानें खुली
नहीं दिखाई दी पुलिस

ईटीवी भारत की टीम ने जब दुकान पर जाकर शराब के लिए कतार में लगे लोगों को कैमरे में शूट किया, उस समय मौके पर पुलिस नजर नहीं आई. शराब की दुकान के कर्मी ही 2 गज की दूरी यानी सोशल डिस्टेंस बनवाने में लगे हुए थे. यह वही शराब की दुकान है, जहां पिछले साल भी काफी ज्यादा भीड़ उमड़ आई थी. इसके पास में ही क्षेत्र अधिकारी का दफ्तर भी है, पास में कई बैंक हैं. आम दिनों में यह इलाका काफी ज्यादा व्यस्त रहता है. फिलहाल यहां पर सिर्फ शराब लेने आए लोगों की व्यस्त भीड़ नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में शराब के ठेकों पर बढ़ रही भीड़, ग्राहकों में सबसे ज्यादा दिल्लीवासी

5 बजे तक खुलेगी दुकान

शराब की दुकान के कर्मी ने बताया कि शाम 5 बजे तक दुकान खुलेगी. इस बात की जानकारी घोषणा करके भी दी जा रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि वह नियमों का उल्लंघन न करें, नहीं तो उन्हें शराब की बिक्री नहीं की जाएगी. दुकान में क्षमता से अधिक लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है. बाहर ही कतार लगी हुई है. लंबे समय से शराब खरीदने वाले लोग शराब की दुकान खुलने का इंतजार कर रहे थे. दुकानें खुलते ही सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर वे कतार में आकर लग गए हैं.

नोएडा में शराब की दुकानें खुली

ये भी पढ़ें:-ठेके पर उमड़े लोगों की बेशर्मी देखिए... दवा छोड़ शराब के लिए भीड़ देखिए

एंट्री के दौरान हैंड सैनिटाइजेशन की व्यवस्था

वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में भी शराब की दुकानें खुल गई हैं. दुकानों को खोलने का वक्त सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे रखा गया है. दुकानों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित हो इसके लिए दुकानों के बाहर घेरे बनाए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और शॉप में एंट्री के दौरान हैंड सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है. जिले में करीब 20 दिन बाद दुकानें खुली हैं.

ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़

100 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान

नोएडा में दुकान खुलने के चलते दिल्ली से भी लोग नोएडा की दुकानों में पहुंच रहे हैं. दुकानें खुलने की सूचना मिलते ही लोग शराब की दुकानों पर जुटने लगे हैं. बता दें कि शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शराब की दुकानें खोलने का आग्रह किया और यह भी बताया गया था कि हर रोज दुकानें बंद होने की वजह से 100 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details