नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी इलाके से युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. युवक की जमकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पिटाई की जा रही है. वीडियो में एक महिला भी दिखाई दे रही है, जो युवक को पीट रही है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की बात कही गई है.
लोनी: कुत्ते पर पत्थर फेंकने पर भीड़ ने युवक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल - Crowd young man beaten Loni Viral video
गाजियाबाद के लोनी इलाके से एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें भीड़ एक युवक की जमकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पिटाई कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से मामले में जांच की बात कही गई है.
बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो 2 दिन पुराना है. युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने रोड पर भौंक रहे कुछ आवारा कुत्तों पर पत्थर फेंका था. जिसके बाद इलाके के लोग गुस्से में आ गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी. वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है.
मजदूरी करता है पीड़ित युवक
दरअसल, पीड़ित युवक मजदूरी करके लौट रहा था. उसी दौरान यह वारदात हो गई. इस हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भी एडमिट कराया गया है. लोगों ने लगभग पीड़ित को अधमरा कर दिया था. वायरल हुए वीडियो में भी यह सब साफ तौर पर देखा जा सकता है. भीड़ एक शख्स को रोड पर सरेआम पीटती रही और पुलिस को इसकी कानों-कान भनक नहीं लगी. इस घटना से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.