दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कारोबारी के घर करोड़ों की चोरी, नौकर पर आरोप - गाजियाबाद क्राइम न्यूज़

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में बिल्डर के घर करोड़ों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी का आरोप घर के पुराने नौकर पर है. देर रात पुलिस ने मामला दर्ज किया है. कारोबारी विवेक मंगल के परिवार के लोग शादी में गए हुए थे.

crore rupees stolen from businessman's house in ghaziabad
गाजियाबाद पुलिस

By

Published : Dec 13, 2020, 12:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर इलाके में बिल्डर के घर करोड़ों रुपये की चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरी का आरोप घर के पुराने नौकर पर है. देर रात पुलिस ने मामला दर्ज किया है. कारोबारी विवेक मंगल के परिवार के लोग शादी में गए हुए थे, उसी दौरान घर के एक नौकर ने घर में रखे जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि घर में चार अन्य गार्ड मौजूद थे, जिन्हें नौकर ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था.

कारोबारी के घर करोड़ों की चोरी
सभी गार्ड्स तो किया गया बेहोश
नौकर ने इस बात का फायदा उठाया कि घर में मौजूद अन्य गार्ड को वही खाने पीने का सामान सर्व करता था. इसलिए उसने बाकी गार्ड के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था. इस तरह बाकी के गार्ड जब बेहोश हो गए तो नौकर ने पहले से घर के विषय में जुटाई गई सभी जानकारी का फायदा उठाया और घर में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ करके फरार हो गया. पीड़ित परिवार जब शनिवार को वापस लौटा तब, उन्हें सब कुछ देखकर शुरू में पता भी नहीं चला कि यह क्या हुआ है. लेकिन जब नौकर के गायब होने का पता चला तब माजरा समझ आया.
फॉरेंसिक टीम ने दिनभर खंगाला घर
मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी आई और शनिवार की दोपहर से लेकर रात तक पूरा घर फॉरेंसिक टीम ने चेक किया. मामले की जो शिकायत कवि नगर थाने में दी गई. उस पर देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. नौकर ने भरोसे का कत्ल किया, जिससे एक बार फिर साफ हो गया नौकरों को लेकर सावधानी रखने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details