नई दिल्ली/गाजियाबाद: सिहानी गेट इलाके में बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता से सोने की चेन छीनने की कोशिश की लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता ने बहादुरी दिखाई और बदमाशों से जमकर मुकाबला किया. दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता शम्मी अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान लोहिया नगर के पास बदमाशों ने तमंचे की नोक पर चेन छीनने की कोशिश की.
लेकिन शम्मी ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों से भीड़ गया. शम्मी की बहादुरी के चलते बदमाश बाइक और तमंचा छोड़कर भाग निकले. मामले की शिकायत थाने को दी गई है. पुलिस ने आरोपियों की बाइक और तमंचा जब्त कर लिया है. अब आरोपियों की तलाश में जुटी है.