दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आगे युवक, पीछे हथियार बंद बदमाश! गोलियों की बरसात के बीच ऐसे बचाई जान - गाजियाबाद

मामला टीला गांव इलाके का है, जहां पर दिन के समय एक युवक को लोगों ने भागते हुए देखा कि उसके पीछे एक बदमाश भाग रहा था. बदमाश के हाथ में तमंचा था, सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई.

crook attack on youth with pistol in tila village gahziabad
युवक के पीछे दौड़ा बदमाश

By

Published : Feb 21, 2020, 5:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिन दहाड़े युवक को मारने के लिए बदमाश उसके पीछे हाथ में तमंचा लेकर दौड़ा, लेकिन युवक ने गांव के एक घर में घुसकर खुद की जान बचा ली. तभी ताबड़तोड़ फायरिंग करके बदमाश फरार हो गया. वहीं इस मामले में सीसीटीवी भी सामने आया है.

दिन दहाड़े युवक को मारने के लिए दौड़ा बदमाश
बदमाश की करतूत लाइव
बता दें कि मामला टीला गांव इलाके का है, जहां पर दिन के समय एक युवक को लोगों ने भागते हुए देखा कि उसके पीछे एक बदमाश भाग रहा था. बदमाश के हाथ में तमंचा था, सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई. हालांकि आगे जाकर एक घर में युवक घुस गया और लोगों की भीड़ लग गई, जिसके बाद युवक की जान बच पाई और बदमाश वापस भाग गया. बदमाश के भागते हुए का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद है.बताया जा रहा है कि जो बदमाश तमंचा लेकर युवक के पीछे दौड़ रहा है. वह इलाके में माफिया राज जमाना चाहता है और लोगों में भय व्याप्त करना चाहता है. इसलिए दिनदहाड़े तमंचा लेकर रोड पर भाग रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details