नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : क्रिकेटर सुरेश रैना के घर से दुखद खबर आई है. सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद शर्मा का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. उनकी तबीयत खराब चल रही थी. राजनगर स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. पिता के निधन की खबर मिलते ही सुरेश रैना अपने घर पर पहुंच गए हैं.
कैंसर पीड़ित त्रिलोक चंद शर्मा का इलाज लंबे समय से चल रहा था. सुबह 11.30 के समय खबर आई कि उनकी तबीयत काफी गंभीर हो गई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.