दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः 15 से 30 मिनट में मिलेगी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जांच रिपोर्ट - कोरोना संक्रमित

गाजियाबाद जिलाधिकारी के प्रयास से जनपद को 5000 रैपिड एंटीजन किट मिली है, जिससे कि 15 से 30 मिनट के अंदर कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जांच रिपोर्ट मिल जाएगी और उसका तत्काल इलाज शुरू किया जा सकेगा.

covid 19 report will come in 15 to 30  minute at ghaziabad
रैपिड एंटीजन किट जांच

By

Published : Jun 25, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 5:10 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंता और तनाव का सामना कर रहे गाजियाबाद वासियों के लिए एक सुकून भरी खबर आई है. जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

5000 रैपिड एंटीजन किट मिली

गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के प्रयास से जनपद को 5000 रैपिड एंटीजन किट मिली है, जिससे 15 से 30 मिनट के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट मिल जाएगी. इस काम को जल्द शुरू कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की और प्रशासन, स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

30 टीमों का किया जाएगा गठन

गाजियाबाद जिलाधिकारी शंकर पांडेय ने इस संबंध में कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत यह काम तत्काल शुरू हो सकें, इस उद्देश्य से केंद्र बनाने के लिए स्कूल और अन्य स्थानों को चयनित करने के निर्देश दिए. इस काम में अपर जिलाधिकारी नगर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया जाएगा और तत्काल लागू करने के उद्देश्य से 30 टीमों का गठन किया जाएगा, जिसमें दो लैब टेक्नीशियन और एक कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल होगा.

Last Updated : Jul 13, 2020, 5:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details