नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंता और तनाव का सामना कर रहे गाजियाबाद वासियों के लिए एक सुकून भरी खबर आई है. जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के प्रयास से जनपद को 5000 रैपिड एंटीजन किट मिली है, जिससे 15 से 30 मिनट के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट मिल जाएगी. इस काम को जल्द शुरू कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की और प्रशासन, स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.