दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोविड-19 प्रोटोकॉल पर DM की सख्ती, 40 डिकॉय कस्टमर की दुकानों पर नजर - गाजियाबाद कोविड-19 प्रोटोकॉल

गाजियाबाद प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कड़ा रुख अपनाते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए सख्ती दिखाई. इस सख्ती के तहत जो दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खोलने में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन नहीं करेंगे तो उनकी दुकानों को 5 दिन के लिए बंद किया जाएगा.

covid-19 protocol followed strictly in ghaziabad with 40 decoy customer
कोविड-19 प्रोटोकॉल पर गाजियाबाद डीएम की सख्ती

By

Published : Jul 8, 2020, 11:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के तेवर सख्त हुए. जिन दुकानदारों के द्वारा अपने प्रतिष्ठान खोलने में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन नहीं किया जाएगा, ऐसी दुकानों को 5 दिन के लिए बंद किया जाएगा. 40 डिकॉय कस्टमर अपने-अपने क्षेत्र में डीएम के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कर रहे हैं. संबंधित ऐसी दुकानों पर 5 दिन के लिए बंद करने के संबंध में स्टीकर चस्पा किया जाएगा. चिन्हित दुकानदारों के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

कोविड-19 प्रोटोकॉल पर गाजियाबाद डीएम की सख्ती

कोरोना के खिलाफ उठाए सख्त कदम

जनपद में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय निरंतर बड़े स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं. इस कड़ी में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा जनपद में कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने तथा जन सामान्य को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

DM के तेवर हुए सख्त

अनलॉक के दौरान सभी बाजार एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप दुकाने एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी गई है. सभी बाजारों में कोविड-19 का प्रोटोकॉल शक्ति के साथ अनुपालन हो इसके लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के सख्त तेवर देखने को मिल रहे हैं.


40 डिकॉय कस्टमर नियुक्त

जिलाधिकारी के द्वारा बाजारों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में 40 डिकॉय कस्टमर नियुक्त किए हैं. जिनके द्वारा गोपनीय तरीके से अपने अपने क्षेत्र में दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर खरीदारी करते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन की जांच सुनिश्चित की जाएगी, जिन दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, मास्क न लगाए जाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आदि अन्य प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाएगा, ऐसे व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों को 5 दिन तक बंद रखने के लिए कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी.

उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

ऐसी सभी दुकानों पर जिला प्रशासन की ओर से स्टीकर भी चस्पा किया जाएगा, जिसके संबंध में कोई भी आम नागरिक जिला प्रशासन को अवगत करा सकते हैं ताकि प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध धारा 188 की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी भी दुकानदार एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं किया जाएगा उनके विरुद्ध जिला प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details