नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने, इसके बचाव, उपचार और रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.
गाजियाबाद: कोविड-19 को लेकर बनाई जाएगी हेल्प डेस्क, DM ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने दिए चिकित्सा विभाग को कोविड-19 हेल्प डेस्क के स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. जनपद में विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना होगी.
हेल्प डेस्क स्थापित करने की कवायद शुरू
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के अनुसार जनपद में यह एक नई पहल शुरू की गई है. जिसके माध्यम से सर्विलांस का कार्य तेजी से आगे बढ़ सकेगा और कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की शीघ्रता के साथ जांच संभव हो सकेगी. वहीं दूसरी ओर जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में विभिन्न जानकारी कोविड-19 पर प्राप्त हो सकेगी.
उन्होंने बताया कि कोविड-19 जनपद स्तर पर सभी अस्पतालों में एवं जनपद की सभी सीएचसी और पीएचसी पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी. इसके साथ जिला मुख्यालय, नगर आयुक्त कार्यालय, जीडीए कार्यालय, नगर आयुक्त के जोनल कार्यालयों और जनपद के सभी नगर पालिकाओं में कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना करने की कवायद शुरू कर दी गई है ताकि आम जनता को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के संबंध में तेजी से कार्य किया जा सके.