नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचा कर रखा जाए. जिसको लेकर गाजियाबाद में कल सभी थानों में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किए गए थे. कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को सभी संबंधित समान आज उपलब्ध करवा दिए गए हैं.
गाजियाबाद: SSP की विशेष व्यवस्था, सभी थानों में कोविड-19 हेल्प डेस्क हुई स्थापित - corona update
हेल्प डेस्क को ध्यान में रखकर सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एसएसपी ने अलग से व्यवस्था की है. थानों में सैनिटाइजर से लेकर थर्मामीटर और मास्क आदि सामग्री जरूरी मात्रा में आज पहुंचाई गई है.
एसएसपी की विशेष व्यवस्था
हेल्प डेस्क को ध्यान में रखकर सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एसएसपी ने अलग से व्यवस्था की है. थानों में सैनिटाइजर से लेकर थर्मामीटर और मास्क आदि सामग्री जरूरी मात्रा में आज पहुंचाई गई. इस सामग्री की थानों में समय पर सप्लाई के लिए बकायदा अलग टीम नियुक्त की गई है.
पहल की हो रही तारीफ
साहिबाबाद और इंदिरापुरम इलाके के पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण पाया गया था. थानों में लगातार फरियादी पहुंचते हैं और पुलिसकर्मी उनके संपर्क में भी आते हैं. ऐसे में पुलिसकर्मी संक्रमण का शिकार हो गए थे. इसके बाद पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए कई ठोस कदम एसएसपी ने उठाए.
कल कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत भी की. यह डेस्क एक तरफ जहां लोगों के लिए मददगार साबित होगा, तो खुद पुलिसकर्मियों के लिए भी संक्रमण से बचने के लिए मददगार होगा. इस पहल की सभी जगह तारीफ हो रही है.