नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली और नोएडा के बाद अब गाज़ियाबाद में भी कोरोना वायरस तेज़ी के साथ पैर पसार रहा है. अप्रैल में गाज़ियाबाद में कोरोना के कुल 459 नए मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 273 सक्रिय मरीज हैं. आज एक कोरोना संक्रमित मरीज़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.21 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में अप्रैल में संक्रमण दर बढ़कर 0.58 फ़ीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 253 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में है.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया किस जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड आरक्षित कर लिए गए हैं. विभिन्न अस्पतालों में कुल 291 बेड आरक्षित किए गए हैं, जिसमें से 85 बच्चों के लिए आरक्षित हैं. जिले में लगे सभी ऑक्सीजन प्लांट्स को मॉकड्रिल कर चलाकर देखा जा रहा है. स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है.