नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. देश के तमाम शहरों की बात करें तो सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में गाजियाबाद प्रथम स्थान पर है. गुरुवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 416 एक्यूआई दर्ज किया गया जो कि रेड जोन में है.
देश का सबसे प्रदूषित शहर गाज़ियाबाद डार्क रेड जोन में गाजियाबाद
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन में पहुंच चुका है. जनपद में सबसे अधिक प्रदूषण संजय नगर इलाके में दर्ज किया गया है. सुबह 10 बजे यहां एक्यूआई 420 दर्ज किया गया है.
देश का सबसे प्रदूषित शहर गाज़ियाबाद बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. गाजियाबाद में ईंट भट्ठों के संचालन पर फरवरी 2020 तक प्रतिबंध लगाया है. बीते दो दिनों से गाज़ियाबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में बना हुआ है.
लागू किया गया था ग्रेप
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) को जनपद में सख्ती से लागू कराने के लिए जिला अधिकारी ने 15 अक्टूबर को ग्रेप इम्पलीमेंटेशन स्क्वायड (जीआईएस) का गठन किया था, जिसमें 28 अधिकारियों को शामिल किया गया था. इन अधिकारियों को जनपद में भ्रमण कर प्रदूषण की रोकथाम करने के निर्देश दिए गए थे.