नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के कारण लगभग दो महीने से ज्यादा बाजार पूरी तरह बंद रहें, ऐसे में कई उद्योगों पर इसका बुरा असर पड़ा. वहीं दूसरी ओर कॉस्मेटिक उद्योग को भी जबरदस्त झटका लगा हैं.
मार्च-अप्रैल और मई-जून शादी का सीजन होने से इस दौरान कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की ज्यादा बिक्री होती हैं, जिससे इसकी खपत बढ़ जाती हैं जो इस बार नहीं हुआ. इसीलिए इस बार कॉस्मेटिक दुकानदार निराश बैठे हुए हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने कॉस्मेटिक दुकानदारों से खास बातचीत की.
दो महीनों से काम ठप्प
मुजम्मिल सिद्दीकी मुरादनगर की सक्को वाली गली में महिलाओं के लिए लगने वाले बाजार में 11 साल से कॉस्मेटिक की दुकान कर रहे हैं. दुकानदार मुजम्मिल सिद्दीकी ने ईटीवी भारत को बताया कि लॉकडाउन के कारण शादी समारोह बंद हो जाने से उनकी दुकान में 2 महीने पहले से आया हुआ कॉस्मेटिक का सामान यूं ही रखा हुआ है.
उन्होंने बताया कि दिसम्बर से जून तक हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों का शादी का अच्छा सीजन होता है. इसमें उनका कॉस्मेटिक का अच्छा काम होता है. लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण सब बेकार हो गया है अब उनकी सेल सिर्फ 30 पर्सेंट रह गई है.