नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले पति और पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महिला नोएडा की एक कंपनी में काम करती है, जबकि पति गुरुग्राम में जॉब करता है. दोनों को गाजियाबाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा पति-पत्नी ने जिन लोगों से मुलाकात की थी, उनके ब्लड सैंपल भी लिए जा रहे हैं.
सोसाइटी को कराया जा रहा है सैनिटाइज
मोहन नगर की जिस सोसाइटी में पति और पत्नी रहते हैं, वहां पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है और पूरी सोसाइटी को सैनिटाइज कराया जा रहा है. लोगों को हिदायत दी गई है कि डरने की जरूरत नहीं है. बस इस बात का ख्याल रखें, कि कोई भी जानकारी छुपाई ना जाए. अगर कोई भी इस पति-पत्नी के संपर्क में आया था, वह तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी उपलब्ध करा दें.