नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि ड्राई रन के लिए जिला प्रशासन ने एक फुलप्रूफ व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बनाई है. वैक्सीन का ड्राई रन मॉकड्रिल की तरह है, जो कि कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम का अहम हिस्सा है. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसके बाद मैसेज के माध्यम से व्यक्ति को वैक्सीनशन का समय और स्थान भेजा जाएगा.
उन्होंने बताया वैक्सीनशन सेंटर पर वेटिंग रूम की व्यवस्था होगी, जहां व्यक्ति को एक फॉर्म भरना होगा. जिसके बाद वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगाने के बाद दूसरे कमरे में व्यक्ति को करीब 30 मिनट तक बैठाया जाए. जिसमें देखा जाएगा कि वैक्सीन का किसी प्रकार का कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा है. अगर रिएक्शन का कोई संकेत देखने को मिलता है तो तुरंत उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.