दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: यशोदा अस्पताल में हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, DM ने लिया जाएजा - गाजियाबाद यशोदा अस्पताल में ड्राई रन शुरू

गाजियाबाद में आज बहु प्रतिक्षित कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने यशोदा अस्पताल में ड्राई रन का जायजा लिया. यशोदा अस्पताल में आज 50 लोगों को वैक्सीन के ड्राई रन के लिए बुलाया गया. सबसे पहले सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को बिठाया गया. जिन लोगों को आज ड्राई-रन के लिए बुलाया गया, उनको पहले ही मैसेज कर सूचना दे दी गई थी.

Corona vaccine's dry run begins in Ghaziabad
जिलाधिकारी ने ड्राई रन का जायजा लिया

By

Published : Jan 5, 2021, 3:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि ड्राई रन के लिए जिला प्रशासन ने एक फुलप्रूफ व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बनाई है. वैक्सीन का ड्राई रन मॉकड्रिल की तरह है, जो कि कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम का अहम हिस्सा है. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसके बाद मैसेज के माध्यम से व्यक्ति को वैक्सीनशन का समय और स्थान भेजा जाएगा.

जिलाधिकारी ने ड्राई रन का जायजा लिया


उन्होंने बताया वैक्सीनशन सेंटर पर वेटिंग रूम की व्यवस्था होगी, जहां व्यक्ति को एक फॉर्म भरना होगा. जिसके बाद वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगाने के बाद दूसरे कमरे में व्यक्ति को करीब 30 मिनट तक बैठाया जाए. जिसमें देखा जाएगा कि वैक्सीन का किसी प्रकार का कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा है. अगर रिएक्शन का कोई संकेत देखने को मिलता है तो तुरंत उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी बड़ी कामयाबी, इनोवेशन को मिलेगी गति : भारत बायोटेक

यशोदा अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत कपूर ने बताया कि वैक्सीन आने में अब ज्यादा देर नहीं है. वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना आए, इसी को ध्यान में रखते हुए ड्राई रन किया जा रहा है. ड्राई रन के दौरान जो भी कमियां और परेशानियां सामने आएंगे, उनको दूर किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details