दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी: बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में कल से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन - दिल्ली कोविड वैक्सीन

दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में शनिवार से कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए भारत सरकार और अस्पताल प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है.

corona vaccination will start tomorrow in delhi
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 15, 2021, 5:31 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना महामारी की चपेट में भारत ही नहीं विदेशों में भी करोड़ों की संख्या में लोग आए. कई लोगों को कोरोना महामारी के चलते अपनी जान भी गंवानी पड़ी. महामारी से निपटने के लिए भारत में कोरोना वैक्सीन तैयार की गई है, जो शनिवार से दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना वॉरियर्स को लगाई जाएगी. इसके लिए भारत सरकार और अस्पताल प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.

दिल्ली में कल से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन,

जहांगीरपुरी बाबू जगजीवन राम अस्पताल के एमएस ने बताया कि शनिवार से दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएंगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन और सरकार की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है. साथ ही वैक्सिनेशन के बाद लोगों को ऑब्जरवेशन के लिए रखा जाएगा, यदि किसी को कोई परेशानी होती है तो तुरंत ही डॉक्टर्स की टीम उस स्थिति में बचाव कर सके.

कोरोना के संक्रमण से भारत में लाखों लोग प्रभावित हुए और हजारों की संख्या में लोगों की मौत भी हुई, जिससे स्थिति काफी भयावह हो गई. भारत सरकार ने वैज्ञानिकों के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन की रिसर्च की, जिस पर सरकार और वैज्ञानिकों ने सफलता पाई और अब ये वैक्सीन अस्पतालों में पहुंच गई है. हर रोज 100 लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा, सभी की सूची तैयार कर ली गई है. आधार कार्ड दिखाने पर ही वैक्सीनेशन किया जाएगा.

हर रोज 100 लोगों का होगा वैक्सीनेशन

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है और कल से सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. लेकिन कल प्रधानमंत्री द्वारा दवा का औपचारिक रूप से विमोचन किया जाना है. जिसके चलते 10:00 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, उसके बाद रोज यह वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए लोगों को लगनी शुरू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में इन 75 हॉस्पिटल में लगाई जाएगी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details