नई दिल्ली/गाजियाबाद: विश्व में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) से हड़कंप मचा हुआ है. जहां अभी तक कोरोना के कई वेरिएंट आने से देश और दुनिया में पहले से ही डर बना हुआ था तो वहीं इस नए ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के आने के बाद लोगों के अंदर और भी भय और दहशत का माहौल बन गया है. ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित केस दुनिया में मिलने शुरू हो गए हैं. इस वेरियंट के बाद जानकार देश में तीसरी लहर की आशंका जाहिर कर रहे हैं.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग (Ghaziabad Health Department) भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने ओमीक्रोन से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम तैनात की गई है.
Omicron: हिंडन एयरपोर्ट पर हुबली से आने वाले यात्रियों हो रही कोरोना टेस्टिंग - गाजियाबाद में ओमीक्रॉन अलर्ट
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम तैनात की गई है.
गाजियाबाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विदेश से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है. जिन देशों में ओमीक्रोन के केस सामने आए हैं वहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. टेस्टिंग में भी इजाफा किया गया है. ज़िले में निगरानी समितियों को भी विशेष तौर पर अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है. जिससे कि विदेश से आने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल स्वस्थ विभाग को मिल सके.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि नया कोविड-19 स्वरूप ओमीक्रोन विश्व स्तर पर बहुत अधिक जोखिम पैदा करता है. इस बात पर जोर देते हुए कि स्ट्रेन कितना संक्रामक और खतरनाक (Strain Contagious and Dangerous) है, इसके बारे में अनिश्चितता बनी हुई है.