दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में सोमवार को होंगे पत्रकारों के कोरोना टेस्ट - journalists corona cases

मुंबई और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में बड़ी संख्या में पत्रकारों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आ चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान पत्रकारों के माध्यम से ही घर में बैठे लोगों को सटीक खबरें मिल पा रही हैं. पत्रकारों का स्वास्थ्य इस लिहाज से भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है.

Corona test of journalists will be conducted in Ghaziabad on Monday
गाजियाबाद में सोमवार को होंगे पत्रकारों के कोरोना टेस्ट

By

Published : May 1, 2020, 9:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल में सोमवार को पत्रकारों के कोरोना टेस्ट की करवाए जाएंगे. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में निर्देशित किया है. सोमवार सुबह 10:00 बजे का वक्त टेस्ट के लिए निर्धारित किया गया है. लॉकडाउन में लोगों तक खबर पहुंचाने के लिए पत्रकार लगातार अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लंबे समय से पत्रकारों के कोरोना टेस्ट जरूरी माने जा रहे थे.

गाजियाबाद में सोमवार को होंगे पत्रकारों के कोरोना टेस्ट

हर जोन में काम कर रहे पत्रकार

रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में अलग-अलग तरह की छूट मिलने की बात कही गई है. इन सबमें सबसे ज्यादा खतरनाक रेड जोन है, लेकिन पत्रकार हर जोन में काम कर खबरें पूरी जिम्मेदारी से जनता तक पहुंचा रहे हैं. इस लिहाज से पत्रकारों के कोरोना टेस्ट पहले ही हो जाने चाहिए थे. दिल्ली में पत्रकारों के टेस्ट काफी पहले हो चुके हैं, लेकिन अब गाजियाबाद में देर से ही सही पर पत्रकारों के कोरोना टेस्ट लेने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details