नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सोमवार को अतुल गर्ग ने कोविड-19 की जांच कराई. जिसमें वह संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कवि नगर स्थित अपने घर पर ही स्वयं को होम आइसोलेट किया है. 15 अगस्त को स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने जिला एमएमजी अस्पताल में RT-PCR लैब का उद्घाटन किया था.
कोरोना संक्रमित अतुल गर्ग के परिजनों का हो रहा टेस्ट लॉकडाउन और कोरोना काल में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग जमीनी स्तर पर काफी सक्रिय रहे. स्वास्थ्य राज्यमंत्री लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में लगे हुए थे. गाजियाबाद में आज जो कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. उसमें स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग का अहम योगदान है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए जो टीम-11 बनाई गई थी, उसमें भी अतुल गर्ग को शामिल किया गया था.
कराया जा रहा टेस्ट
स्वास्थ्य राज्यमंत्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके घर को सेनेटाइज कराया जा रहा है. इसके साथ ही परिवार वालों और घर पर काम करने वालों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है. रैपिड टेस्ट में तमाम लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि तमाम लोगों की अभी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है.
डॉक्टर्स की निगरानी में अतुल गर्ग
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल ने बताया कि अतुल गर्ग का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. उनको होम क्वारंटाइन किया गया है साथ ही डॉक्टर्स का एक पैनल उनकी निगरानी कर रहा है. उनके संपर्क में जो प्रतिनिधि और कार्यकर्ता थे उनका भी टेस्ट कराया गया है. हालांकि प्रतिनिधियों और परिवार वालों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनके सम्पर्क में आए और अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इसको लेकर खुद स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने अपने ट्वीटर हैंडल से जानकारी देते हुए लिखा कि 15 अगस्त को मेरा आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ था. जिसमें मैं नेगेटिव आया था. कल रात 9:00 बजे टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं. 16 से 18 तारीख के बीच में जो भी मुझसे मिले हैं. उन्हें अपना ख्याल रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा. मेरी किसी प्रकार का सहयोग चाहिए तो आप मुझे फोन कर सकते हैं या मेरे सहयोगी राजेंद्र मित्तल, अजय राजपूत से भी फोन पर बात कर सकते हैं.