नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना इलाके से लापरवाही की तस्वीरें सामने आई है. डासना इलाके में कूड़े के ढेर में पीपीई किट फेंक दी गई. आमतौर पर स्वास्थ्य विभाग इन पीपीई किट का इस्तेमाल करता है.
इनका निस्तारण मेडिकल वेस्ट की तरह किया जाता है. लेकिन कूड़े के ढेर में ये पीपीई किट किसने फेंकी, ये सवाल काफी बड़ा है. अगर कोई कूड़े बीनने वाला इन किट की वजह से संक्रमित हो गया, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? मामला सामने आने के बाद जांच की बात कही जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि ये किट यहां पर किसने फेंकी.
संक्रमण रोकने के लिए होती है किट
पीपीई किट का इस्तेमाल संक्रमण रोकने के लिए किया जाता है. ये एंटी बैक्टीरिया किट होती है. ज्यादातर इसका इस्तेमाल कोरोना संक्रमित व्यक्ति की देखभाल के दौरान स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं.