दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कूड़े के ढेर में PPE किट मिलने से मचा हड़कंप - पीपीई किट निस्तारण

पीपीई किट का इस्तेमाल संक्रमण रोकने के लिए किया जाता है. आमतौर पर स्वास्थ्य विभाग इन पीपीई किट का इस्तेमाल करता है. इनका निस्तारण मेडिकल वेस्ट की तरह किया जाता है. लेकिन हाल ही में गाजियाबाद के डासना इलाके में कूड़े के ढेर में पीपीई किट फेंक दी गई. जिससे इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है.

PPE Kit
पीपीई किट

By

Published : Jun 3, 2020, 12:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना इलाके से लापरवाही की तस्वीरें सामने आई है. डासना इलाके में कूड़े के ढेर में पीपीई किट फेंक दी गई. आमतौर पर स्वास्थ्य विभाग इन पीपीई किट का इस्तेमाल करता है.

कूड़े के ढेर में मिली PPE किट

इनका निस्तारण मेडिकल वेस्ट की तरह किया जाता है. लेकिन कूड़े के ढेर में ये पीपीई किट किसने फेंकी, ये सवाल काफी बड़ा है. अगर कोई कूड़े बीनने वाला इन किट की वजह से संक्रमित हो गया, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? मामला सामने आने के बाद जांच की बात कही जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि ये किट यहां पर किसने फेंकी.


संक्रमण रोकने के लिए होती है किट


पीपीई किट का इस्तेमाल संक्रमण रोकने के लिए किया जाता है. ये एंटी बैक्टीरिया किट होती है. ज्यादातर इसका इस्तेमाल कोरोना संक्रमित व्यक्ति की देखभाल के दौरान स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं.

इसके बाद इसे मेडिकल वेस्ट में एहतियात के साथ डिस्पोज किया जाता है. अगर ये किट ऐसे ही किसी स्वास्थ्य कर्मी ने इस्तेमाल की होगी और इसे यहां फेंक दिया गया होगा, तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. हालांकि अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि ये किट्स किसने इस्तेमाल की है, लेकिन पीपीई किट के कूड़े के ढेर में मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.


कूड़ा बीनने वालों को नहीं है जानकारी


मौके पर जो कूड़ा बीनने वाले नजर आए, उन्हें इस किट के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. वो सामान्य तौर पर इसे सामान्य कूड़े की तरह लेकर जाते हुए दिखाई दिए. ऐसे में उन में अगर संक्रमण फैला, तो बड़ी संख्या में संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है. देखना ये होगा कि प्रशासन इस पर क्या कुछ ठोस कदम उठाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details