नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या जहां गाजियाबाद में बढ़ती जा रही है. वहीं कुछ लोग इससे ठीक भी हो रहे हैं. बता दें गाजियाबाद में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों का आंकड़ा 27 पहुंच गया है. वहीं प्रशासन और लोगों के लिए खुशी की बात यह है कि मुराद नगर के 'कोविड-1 सीएचसी' में एडमिट 51 मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है.
मुरादनगरः 'कोविड-1 CHC' में भर्ती 51 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव - कोविड-1
मुराद नगर के कोविड-1 सीएचसी में भर्ती 51 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बता दें गाजियाबाद में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों का आंकड़ा 27 पहुंच गया है.
रविवार देर रात मुरादनगर के 'कोविड-1 सीएचसी' में भर्ती 51 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई. वहीं आज सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. जिनमें से एक सीजफायर कंपनी के कर्मचारी हैं, जबकि 3 जमाती की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई निगेटिव है. सभी लोग गाजियाबाद मुरादनगर 'कोविड-1 CHC' में भर्ती थे.
इसके अतिरिक्त 12 अन्य स्थानों के चिकित्सा अधीक्षक डासना के संपर्क में थे. इनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है इसके अतिरिक्त 32 अन्य लोग जिनका रेंडम सैंपल लिया गया था एवं यह हॉटस्पॉट में निवास करते थे इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली है.