नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाज़ियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है लेकिन हर दिन भारी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 21 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सेक्टर स्कीम लागू की हुई है.
गाजियाबाद में रिकवरी रेट पहुंचा 82%, एक हफ्ते में ठीक हुए 1087 मरीज - गाजियाबाद न्यूज
जिले में कोविड 19 वैश्विक महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना के 50 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. एक तरफ जहां महामारी का कहर तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संक्रमित मरीज भी बहुत तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. ज़िले में बीते एक हफ्ते में किसी भी व्यक्ति कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.
फिलहाल गाजियाबाद जिले में 787 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जबकि जिले में अब तक कुल 4781 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हो चुकी है.
अब तक डिस्चार्ज हुए 3930 मरीज़
गाज़ियाबाद में जहां एक तरफ कोरोनावायरस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है तो वहीं इस बीच राहत की खबर यह है कि जिले में कोरोना के मरीज़ पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो रहे है. जिले में अब तक कुल 4781 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें से अब तक 3930 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मौजूद समय मे ज़िले में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 82.20 % हो गया है.
एक हफ्ते में 1087 मरीज़ हुए डिस्चार्ज
बीते एक हफ्ते की बात करें तो जिले में बीते एक हफ्ते में 1087 कोरोना संक्रमित मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि बीते एल हफ्ते में जिले में कोरोना के 635 नए मामले सामने आए हैं.