नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोरोना के नए मामलों में हल्की वृद्धि देखने को मिली है. सोमवार को गाजियाबाद में कोरोना 11 नए मामले सामने आए हैं. मार्च में जिले में कोरोना के कुल 159 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिले में कोरोना के 71 सक्रिय मरीज हैं जबकि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
साेमवार काे सात कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 0.29 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में मार्च में संक्रमण दर 0.27 फ़ीसदी जबकि अब तक का रिकवरी रेट 99.41 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 26 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है.
बीते दस दिनों में कोरोना के मामलेः
तिथि | मरीजाें की संख्या |
21 मार्च | 11 |
20 मार्च | 01 |
19 मार्च | 03 |
18 मार्च | 05 |
17 मार्च | 02 |
16 मार्च | 08 |
15 मार्च | 08 |
14 मार्च | 05 |
13 मार्च | 02 |
12 मार्च | 05 |