नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के लिए सभी 161 ग्राम पंचायतों में कोरोना निगरानी समितियों का गठन किया था.
हर एक गांव में निगरानी समिति में ग्राम प्रधान, नागरिक और स्वच्छाग्रही को रखा गया है. निगरानी समितियों को दायित्व दिया था कि वह अपने गांव के लोगों को कोविड-19 के बारे में संपूर्ण जानकारी मुहैया कराएंगे. साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाते हुए उनके बीच डिस्टेंसिंग और साफ सफाई के प्रोटोकॉल का अनुपालन कराएंगे.
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना निगरानी समिति द्वारा किस तरह से कोरोना की रोकथाम को लेकर कार्य किया जा रहा है. इसी का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम गाजियाबाद के बड़का आरिफपुर गांव पहुंची और ग्राम प्रधान के पति और बसपा नेता राकेश गौतम से बातचीत की.
'बचाव के लिए तमाम एहतियात बरत रहे'
बड़का आरिफपुर के ग्राम प्रधान पति राकेश गौतम ने बताया कि गांव को इस महामारी के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए तमाम एहतियात बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि गांव में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वालंटियर की एक टीम का गठन किया गया है, जिसकी महीने में दो बार बैठक होती है.