दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: जिला कोर्ट के वकील को हुआ कोरोना, वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

गाजियाबाद जिला कोर्ट के वकील में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. वकीलों ने मांग की है कि न्यायालय परिसर में वकीलों के चैंबर का सैनिटाइजेशन करवाया जाए.

Corona infection found in Ghaziabad lawyer
गाजियाबाद जिला कोर्ट

By

Published : Jun 24, 2020, 8:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिला कोर्ट के वकील में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है.

जिला कोर्ट के वकील को हुआ कोरोना

वकीलों ने मांग की है कि न्यायालय परिसर में वकीलों के चेंबर का सैनिटाइजेशन करवाया जाए. इसके अलावा न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच की तुरंत व्यवस्था की जाए. अधिवक्ताओं की मीटिंग के बाद फैसला लिया गया है कि 25 तारीख को सभी अधिवक्ता कोर्ट में कार्य नहीं करेंगे.



संक्रमित वकील की माता की हाल ही में हुई थी मौत

बताया जा रहा है कि संक्रमित वकील की माता की हाल ही में मौत हो गई थी. उनको भी कोरोना संक्रमण पाए जाने की बात कही गई थी. जैसे ही संक्रमित अधिवक्ता की पॉजिटिव रिपोर्ट के बारे में दूसरे अधिवक्ताओं को पता चला तो, बार एसोसिएशन की मीटिंग बुलाई गई और अधिवक्ताओं ने जिला जज महोदय से अनुरोध किया कि न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चेंबर परिसर में सैनिटाइजेशन व अधिवक्ताओं तथा न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों की कोरोना की अति शीघ्र व्यवस्था कराई जाए. इसलिए 25 तारीख को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details