नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 29 हो गई है. मैक्स अस्पताल के एक और डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई है. आपको बता दें कि 2 दिन पहले इंदिरापुरम के रहने वाले एक डॉक्टर में कोरोना पाया गया था. डॉक्टर को दिल्ली के साकेत स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी डॉक्टर के संपर्क में आने वाले अन्य डॉक्टर की भी आज रिपोर्ट आ गई. जिसमें कोरोना की पुष्टि हो गई है.
गाजियाबाद दूसरे डॉक्टर में हुई कोरोना की पुष्टि, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29
2 दिन पहले इंदिरापुरम के रहने वाले एक डॉक्टर को दिल्ली के साकेत स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी डॉक्टर के संपर्क में आने वाले अन्य डॉक्टर की भी आज रिपोर्ट आ गई. जिसमें कोरोना की पुष्टि हो गई है. दूसरे डॉक्टर के संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
दूसरे डॉक्टर के संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इससे पहले इंदिरापुरम के ज्ञान खंड की जिस सोसाइटी में रहने वाले डॉक्टर को कोरोना पाया गया था. उनसे संबंधित लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया था. सभी के मेडिकल टेस्ट किए गए थे. उसी डॉक्टर के संपर्क में यह दूसरा डॉक्टर भी आया था. जिनकी रिपोर्ट आज आई.
डॉक्टर से संबंधित सोसायटी है सील
पहले जिस डॉक्टर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उनकी सोसायटी को सील किया गया है और सोसाइटी को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. दूसरे डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद सोसाइटी के लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.