नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री और गाजियाबाद शहर के विधायक अतुल गर्ग के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है. आपको बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले हफ्ते उन्हें कोशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अतुल गर्ग का कहना है कि ठीक महसूस करने के साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती हुए कोरोना मरीजों से भी हालचाल जाना.
कोरोना: यूपी के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के सेहत में तेजी से हो रहा सुधार
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की सेहत में तेजी से सुधार, साथ के वार्डस में एडमिट कोरोना मरीज़ों का भी स्वास्थ्य मंत्री ने जाना हालचाल
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने अस्पताल से ही वीडियो मैसेज भेजकर कहा है कि भारत में भी अब स्वास्थ्य सेवाएं काफी अच्छी हो गई हैं. हमें अब किसी भी बीमारी के इलाज के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है. उनका कहना है कि अस्पताल के स्टाफ से वो काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सों द्वारा मरीजों से काफी अच्छा व्यवहार किया जा रहा है. अस्पताल में राज्य मंत्री की देखरेख में लगे डॉक्टर अंकित का कहना है कि कोविड मरीज़ों से वीडियो कॉल की जगह, सीधे बातचीत करके मरीजों को इलाज दिया जा रहा है. जिससे उनका रिकवरी रेट काफी बढ़ा है.