दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: तेजी से ठीक हो रहे कोरोना संक्रमित मरीज, रिकवरी रेट पहुंचा 81%

गाजियाबाद में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. इसी बीच कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है. जिसमें जिले में पिछले 1 हफ्ते में 643 कोरोना मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

Corona infected patients recovering rapidly in Ghaziabad
गाजियाबाद में कोरोना रिकवरी रेट

By

Published : Aug 14, 2020, 3:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद में कोविड 19 वैश्विक महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां महामारी का कहर तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संक्रमित मरीज भी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. जिले में ठीक होने वाले मरीजों का अनुपात लगातार बढ़ रहा है. रिकवरी रेट अच्छा होने की वजह से जिले में लगातार एक्टिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन घट रही है.

गाजियाबाद में कोरोना रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है.
कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन हर दिन कोरोना के भारी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. जिले में 984 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जबकि जिले में अब तक कुल 6169 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.


अब तक डिस्चार्ज हुए 5118 मरीज

जिले में जहां एक तरफ कोरोना वायरस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है, तो वहीं इस बीच राहत की खबर यह है कि जिले में कोरोना के मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो रहे हैं. जिले में अब तक कुल 6169 कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें से अब तक 5118 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मौजूद समय मे जिले में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 83% हो गया है. वहीं बीते एक हफ्ते की बात करें, तो जिले में 643 कोरोना संक्रमित मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details