दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना को लेकर शुरू हुई हेल्प डेस्क, आवश्यक उपकरण होंगे उपलब्ध - corona help desk in ghaziabad

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए गाजियाबाद जिले में कोविड हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि जनपद में कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. जिसके माध्यम से सर्वेिलांस का कार्य तेजी से आगे बढ़ सकेगा.

corona help desk start in ghaziabad
कोरोना को लेकर शुरू की गई हेल्प डेस्क

By

Published : Jun 20, 2020, 7:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद जिला कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित है. जिले में कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गाज़ियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए जिले में कोविड हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है.

कोरोना को लेकर शुरू की गई हेल्प डेस्क

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने दिया निर्देश


कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश के बाद आज जिला एमएमजी अस्पताल, संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क शुरू की गई है.

शुरू की गई हेल्प डेस्क


आवश्यक उपकरण उपलब्ध होंगे


जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई कोविड हेल्प डेस्क पर कोई भी व्यक्ति कोरोना के संक्रमण संबंधी अपने टेंपरेचर एवं ऑक्सीजन की जांच करा सकता है. इसके अतिरिक्त आम जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में विभिन्न जानकारी कोविड डेस्क से मिल पाएगी. जिससे कि कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना स्वयं बचाव कर सके. कोविड हेल्प डेस्क में लोगों की जांच के लिए थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, गलब्स व मास्क जैसे आवश्यक उपकरण उपलब्ध होंगे.


जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि जनपद में कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. जिसके माध्यम से सर्वेिलांस का कार्य तेजी से आगे बढ़ सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details