दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना: गाजियाबाद के इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में वर्चुअल क्लास शुरू

गाजियाबाद में आज से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल खुल गए हैं और बच्चे रोजाना की तरह स्कूल टाइमिंग में पढ़ाई करेंगे. प्रिंसिपल ने कहा कि छात्रों की स्टडी को नुकसान हो इसलिए यह वर्चुअल क्लास शुरू किया गया है.

Indirapuram Public Schools started online class for student in Ghaziabad
वर्चुअल क्लास

By

Published : Apr 1, 2020, 11:14 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबदः राजधानी दिल्ली से सटे इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल ने आज से वर्चुअल ऑनलाइन स्कूल ओपन कर दिया है. जिसमें बच्चे ऑनलाइन क्लासेज करेंगे. स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा है कि आज से सभी बच्चों के लिए वर्चुअल ऑनलाइन स्कूल ओपन हो गया है.

वर्चुअल क्लास द्वारा दी जाएगी शिक्षा

स्कूल टाइमिंग में अब हर बच्चे को ऑनलाइन रहकर पढ़ाई करनी होगी. इस दौरान बच्चे घर पर ही रहेंगे और टीचर भी उन्हें अपने घर से ही पढ़ाएंगे. उन्होंने कहा ध्यान रहे कि कोई भी बच्चा क्लास मिस नहीं करे.

ऐसे दी जा रही क्लास

महिला टीचर द्वारा बच्चों की क्लास ली जा रही रही है. लैपटॉप पर कई विंडो खुली हुई है. बहुत सारे स्टूडेंट्स ऑनलाइन होते हैं और अपनी-अपनी समस्याएं पूछते हैं. वहीं ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ मिल रहा है कि नहीं इस बारे में छात्रों ने भी बताया. छात्रों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई एक अच्छा फॉर्मूला है.

बता दें कि ऑनलाइन पढ़ाई सिर्फ इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में ही नहीं, बल्कि कई ऐसे स्कूल हैं, जो इस तरह से पढ़ाई करवा रहे हैं. साथ ही वर्चुअल ऑनलाइन क्लास के माध्यम से योगा और प्रेरणादायक क्लासेज भी चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details