गाजियाबाद में भी बढ़ रहा कोरोना कहर, 52 नए मामले आए सामने - गाजियाबाद में कोरोना
दिल्ली NCR में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए.
![गाजियाबाद में भी बढ़ रहा कोरोना कहर, 52 नए मामले आए सामने corona cases increasing in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15080048-thumbnail-3x2-corona.jpg)
नई दिल्ली : गुरुवार को गाजियाबाद में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं. अप्रैल में जिले में कोरोना के कुल 273 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिले में कोरोना के 169 सक्रिय मरीज हैं, जबकि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. आज 22 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उनरा होम आइसोलेशन समाप्त हो गया है.
बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.43 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में अप्रैल में संक्रमण दर 0.44 फ़ीसदी बढ़ी है, जबकि अब तक का रिकवरी रेट 99.25 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 141 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. अब तक जिले में कोरोना के कुल 85 हज़ार 147 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि कोरोना से 473 लोगों की मौत हुई है.
बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले
आयुवर्ग मामले
0-12 6
13-20 8
21-40 19
41-60 14
60 से अधिक 5
गाजियाबाद में दिसंबर 2021 में कोरोना के 235, जनवरी में 27 हज़ार 52, फरवरी में 1700 और मार्च में 195 मामले सामने आ चुके हैं.