नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के रजापुर इलाके में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान मारपीट हो गई जिसमें एक महिला घायल हो गई. घायल महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद मौके पर काफी ज्यादा भीड़ लग गई. पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया है.
रजापुर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद लोग लेकर आ गए लाठी-डंडे
विवाद के समय दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए जिससे हंगामे की आशंका और ज्यादा बढ़ गई. बताया जा रहा है कि लोगों ने बीच-बचाव किया और इसी वजह से हंगामा शांत हो पाया. इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिससे स्थिति काबू हो पाई.
एहतियात के तौर पर इलाके में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामूली बात पर 2 दिन में तीन घटनाएं
2 दिन में गाजियाबाद में मामूली बात पर झगड़ा और मारपीट की तीन घटनाएं हुई हैं. पहली घटना नई बस्ती इलाके से सामने आई थी जहां पर दो पक्षों में मामूली बात पर पथराव हो गया था. इसके बाद कवि नगर इलाके के हापुड़ चुंगी पर गाड़ी टच होते ही युवकों ने गाड़ी का शीशा तोड़ कर मारपीट की थी, और तीसरी घटना भी कवि नगर थाना क्षेत्र के रजापुर इलाके से सामने आई.
ऐसे में साफ है कि लोग मामूली बात पर किस तरह से गुस्से में आ जाते हैं और एक दूसरे का खून बहाने से भी बाज नहीं करते.