नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए, व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस लाइन में तैनात 182 कॉन्स्टेबल को नई तैनाती दी है.
गाजियाबाद: कंटेनमेंट जोन की सुरक्षा के लिए भेजे गए 182 कॉन्स्टेबल, पुलिस लाइन में थे तैनात - Ghaziabad Police
गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए, व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस लाइन में तैनात 182 कॉन्स्टेबल को नई तैनाती दी हैं.
इन सभी कांस्टेबल को अलग-अलग थानों में तैनात कर दिया गया है. इनमें से ज्यादातर कॉन्स्टेबल को कंटेनमेंट जोन मे तैनात कर दिया गया हैं. गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना मामले, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के साथ-साथ, पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती का विषय बन चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा आए थे केस
गुरुवार शाम को आई कोरोना रिपोर्ट से साफ हुआ कि उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में सर्वाधिक मामले गाजियाबाद में सामने आए हैं. गाजियाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या भी एक हजार के करीब पहुंच गई. लगातार किए जा रहे प्रयास कहीं ना कहीं पूर्ण रूप से कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर तरह से कोशिश कर रहा है.
वहीं गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी भी उसमें काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और कानून व्यवस्था के मद्देनजर कई अहम फैसले उनके द्वारा लिए गए हैं, जिससे संक्रमण को रोका जा सके. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को नहीं मानने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.