नई दिल्ली/गाजियाबादः नेशनल हाईवे-9 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. मसूरी इलाके में हाईवे पर ही तेज रफ्तार दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसमें से एक गाड़ी हाईवे पर पलट गई और दूसरी में भयंकर आग लग गई. जिस गाड़ी में आग लगी, उसमें 3 लोग सवार थे. इनकी जान एक पुलिस कांस्टेबल और स्थानीय निवासी ने जान पर खेलकर बचाई. घायल अवस्था में तीनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. तीनों घायलों को बचाते समय स्थानीय निवासी शाहरुख मामूली रूप से घायल हो गए. जबकि, घायल कांस्टेबल अरुण को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
दमकल की गाड़ी ने बुझाई आग
मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. हादसे के बाद नेशनल हाईवे-9 पर भयंकर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बनने के बाद नेशनल हाईवे-9 पर ट्रैफिक की रफ्तार काफी तेज रहती है. जरा सी सावधानी हटते ही हादसा होने का खतरा लगातार बना रहता है. इस मामले में भी ऐसा ही नजर आ रहा है. गाड़ी सवारों का मेडिकल भी कराया जाएगा, जिससे यह पता चल पाए कि कहीं, उन्होंने शराब तो नहीं पी हुई थी. वहीं, जैसे ही लोगों ने गाड़ी को जलते हुए देखा, तो अफरातफरी का माहौल बन गया था. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.