नई दिल्ली/गाजियाबाद: कविनगर इलाके के रहने वाले सरकारी कॉन्ट्रैक्टर पवन शर्मा की हत्या का खुलासा नहीं होने पर लोगों का गुस्सा दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. कांग्रेसी नेताओं ने एसएसपी ऑफिस पर इस मामले में प्रदर्शन किया. लोगों ने जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें 4 जनवरी से लापता पवन की लाश हापुड़ से बरामद हुई थी और परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
पूर्व मेयर प्रत्याशी की अगुवाई में प्रदर्शन
पवन शर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लगातार की जा रही है. कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या में एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे और पवन शर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई. इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया. पूर्व मंत्री सतीश शर्मा और पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉली शर्मा की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया.